एबोला वाइरस ने दुनिया के वैज्ञानिको को सकते मे डाल दिया है। वैज्ञानिको के अनुसार एबोला वायरस इतना खतरनाक है की इसके संपर्क में आये व्यक्ति की दो से तीन हफ्ते में मौत हो जाती है , बताया जा रहा है कि यह वायरस एड्स से भी खतरनाक है क्यूंकि यह संक्रमित व्यक्ति के पसीने, साँस, आदि से ही स्वस्स्थ व्यक्ति के शरीर में दाखिल हो जाता है। अभी इसका प्रकोप उतरी अफ्रीका में ही बताया जा रहा है। वैज्ञानिको के अनुसार अगर समय रहते इस पर काबू पाया गया तो यह एक महमारी पुरे दुनिया को अपनी चपेट में ले सकती है। WHO सभी देशों को इस से बचने की चेतावनी जारी की है। इसी के मद्देनजर सभी देशो ने अपने-अपने एयरपोर्ट्स पर आने दूसरे देशो से आने वाले यात्रिओं की गहनता से जांच आरम्भ कर दी है। अकेले अफ्रीका अब तक १००० के करीब लोग एबोला की मुंह जा चुके हैं।
Here are Some Photos of Ebola Virus Collected from internet
'
Note: These Pictures are collected from internet and we are not responsible for any wrong information shared by us, Hinditroll will not be held responsible for any loss, damage or inconvenience
caused as a result of any inaccuracy or error contained in this information.
0 Comments
Post a Comment