ऑस्ट्रेलिया में लगी भयंकर आग ने जंगली जानवरो और लोगो को काफी नुकसान पहुँचाया है। जंगलो में लगी आग को लगभग तीन महीने हो गए हैं. शुक्रवार को चली तेज़ हवाओं ने आग को और तेज़ कर दिया। अबतक सैंकड़ो लोगो और लगभग 2 करोड़ जानवरों के मारे जाने का समाचार है। आग पर काबू पाने के लिए व्यापक तौर पर प्रबंध किये जा रहें हैं। लेकिन आग का बढ़ना लगातार जारी है। हवन
लगभग बहुत से देशो से मदद आ रही है लेकिन यह मदद कारगर साबित नहीं हो रही। लेकिन अचानक हुई तेज़ बारिश ने आग को फैलने से रोक दिया है जिस से कुछ रहत जरूर मिली है। बारिश के अचानक होने से वैज्ञानिक भी काफी हैरान है। कुछ लोग बारिश को कुदरत का चमत्कार बता रहें है।
ऐसे में भारत के इलाहाबाद के मनोज कुमार ने दावा किया है की उनके द्वारा किये गए यज्ञ के कारण यह बारिश हुई है। मनोज कुमार ने बताया की वो लगभग साल से यज्ञ करते आ रहें हैं और उन्हें यज्ञ की सही विधि पता है इसलिए ऑस्ट्रलिए में बारिश हुई है।
लगभग बहुत से देशो से मदद आ रही है लेकिन यह मदद कारगर साबित नहीं हो रही। लेकिन अचानक हुई तेज़ बारिश ने आग को फैलने से रोक दिया है जिस से कुछ रहत जरूर मिली है। बारिश के अचानक होने से वैज्ञानिक भी काफी हैरान है। कुछ लोग बारिश को कुदरत का चमत्कार बता रहें है।
ऐसे में भारत के इलाहाबाद के मनोज कुमार ने दावा किया है की उनके द्वारा किये गए यज्ञ के कारण यह बारिश हुई है। मनोज कुमार ने बताया की वो लगभग साल से यज्ञ करते आ रहें हैं और उन्हें यज्ञ की सही विधि पता है इसलिए ऑस्ट्रलिए में बारिश हुई है।
2 Comments
Packers and Movers Bangalore - Reliable and Verified Household Shifting Service Providers Give Reasonable ###Packers and Movers Charges. Cheap and Best Office Relocation Compare Quotation for Assurance for Local and Domestic House Shifting and Get estimates today to save upto 20%, ***Read Customer Reviews - @ Packers And Movers In Bangalore
ReplyDeletePackers and Movers Hyderabad Give Certified and Verified Service Providers, Cheap and Best ###Office Relocation Charges, ***Home Shifting, ✔✔✔Goods Insurance worth Rs. 10,000, Assurance for Local and Domestic House Shifting. Safe and Reliable Household Shifting Services in Hyderabad with Reasonable Packers and Movers Price Quotation @ Packers And Movers Hyderabad
ReplyDeletePost a Comment