आज के टाइम पर व्हाट्सप्प हर किसी के लिए बहुत जरुरी हो गया।  अब व्हाट्सप्प कारोबार के लिए भी इस्तेमाल होने लगा है।  बहुत साडी कम्पनिआ अपने कर्मचारिओं के साथ व्हाट्सप्प के माध्यम से ही कांटेक्ट करने लगी हैं।  इस से कई बार पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी प्रॉब्लम हो जाती है। इसलिए आप चाहते हो की प्रोफेशनल काम के लिए अलग व्हाट्सप्प उसे किया जाये इसके लिए जा तो आप को एक नया मोबाइल लेना पड़ेगा जा किसी थर्ड पार्टी APP (जो की ज्यादातर भरोसे लाइक नहीं होती ) इस्तेमाल करनी पड़ती है। जिस आपका डाटा चोरी होने और मोबाइल में वायरस आने का डर बना रहता है।

आज हम आपको बतायेगे की बिना किसी थर्ड पार्टी app इस्तेमाल किये अप्प कैसे दो व्हाट्सप्प चला सकते हैं
यह आप व्हाट्सएप्प के द्वारा ही बनाया गया है इस्सलिये यह पूरी तरह भरोसे के लायक है। आप को बस गूगल प्ले स्टोर या एप्पल अप्प स्टोर से "Whatsapp for Business." सर्च करना होगा। इस अप्प को इनस्टॉल करने के बाद आप दो व्हाट्सप्प अकॉउंट एक ही मोबाइल पर चला सकतें हैं।  यह अप्प वैसे तो बिज़नेस में इस्तेमाल के लिए बनाया गया है लेकिन इसे इस्तेमाल करना दूसरी apps से काफी सुरक्षित है।  बिना किसी पर्सनल डाटा चोरी और वायरस के डर से।  धनयवाद